Visitors have accessed this post 333 times.

सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का जमकर उत्पीड़न मारपीट करने व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध का अधिवक्ताओं के साथ आचरण सही न होने तथा तेलंगाना में गुड्डू बमनराव व उनकी पत्नी पी वी नागमनी की दिन दहाड़े नृशंस हत्या करने चलते प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। दि बार एसोसिएशन द्वारा आरोपित पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाई किए जाने व मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए दिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार को सौपा । जिसके चलते दि बार एसोसिएशन न्यायिक कार्य से शनिवार को विरत रही।
पुलिस अत्याचार व घटनाओं की दि बार एसोसिएशन ने घोर निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन सौपने वालो में बार अध्यक्ष हुकुम सिंह बघेल , सत्यप्रकाश गोला , जितेंद्र कुमार , रनवीर सिंह , युवराज सिंह , नरेश प्रताप सिंह , ओमप्रकाश गौतम , ओसवीर सिंह , शिवकुमार , महेश चंद्र यादव , रविन्द्र यादव , ब्रजेश पाठक , राजेश बघेल , प्रमोद कुमार बघेल , सूरज पाल बघेल , महेंद्र सिंह यादव , देवेंद्र दीक्षित शूल , कल्लू सिंह कुशवाह , वीरेश पुंढीर , अशोक शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Tha most Amazing tourist places in tha world

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp