Visitors have accessed this post 345 times.

सासनी : माध्यमिक विद्यालय समामई में संत रविदास की जयंती लघु नाटिका करके धूम-धाम से मनाई गई । इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा संत रविदास के जीवन दर्शन पर आधारित जो मन चंगा तौ कठौती में गंगा प्रकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद द्वारा की गई। सर्वप्रथम संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद ने संत रविदास की कई जीवन घटनाओं से सभी को परिचित कराया। विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि संत रविदास मीराबाई के गुरु थे। संत रविदास निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख संत थे वैसे तो इन्हें सारी दुनिया में प्यार और सम्मान दिया जाता है फिर भी उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र में इनके भक्ति गीत काफी प्रचलित हैं। इस मौके पर लालता प्रसाद, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, सोनी सेंगर, भावना सिंह, बेबी चैधरी, अमित शर्मा, सुनील कुमार, सुषमा, हेमलता, सुनीता, प्रभा शर्मा, रूद्र दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp