Visitors have accessed this post 435 times.

हाथरस । प्राथमिक विद्यालय सोखना वि0 ख0 हाथरस के प्रांगण में डिजिटल स्कूल की संकल्पना को पूरा करते हुए विद्यालय की प्रत्येक कक्षा कक्ष में प्रोजेक्टर व 5 कंप्यूटर युक्त कंप्यूटर लैब से विद्यालय का डिजिटल रूपांतर किया गया विद्यालय की वेबसाइट स्कूल मैनेजमेंट पोर्टल का उद्घाटन माननीय प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइन मजिस्ट्रेट हाथरस द्वारा किया गया। श्रीमान प्रेम प्रकाश मीणा जॉइंट मजिस्ट्रेट हाथरस ने विद्यालय परिवार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तथा वे बोले कि उन्होंने ऐसा विद्यालय पूरे प्रदेश में पहली बार देखा है। साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्यालय के लिए अतिरिक्त भूमि एवं बच्चों के खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था सामुदायिक सहयोग से स्वयं पहल करके करेंगे l इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के नवीन भवन के लिए शासन से स्वीकृत की हर संभव कोशिश करने के लिये कहा तथा विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को निरंतर करते रहने और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनने के लिए कहा विद्यालय को अपने द्वारा हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया l उद्घाटन समारोह में श्री सुबोध कुमार पाठक खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस श्री देवराज सिंह डाइट मेंटर श्री अशोक चौधरी जिला समन्वय प्रशिक्षण एवं समस्त एसआरजी ए0आर0 पी0 की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम एसआर जी श्री अरविंद चतुर्वेदी दी ने मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प दीक्षा एप एवं रीड ऐलोंग एप के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए इसके पश्चात कार्यक्रम संचालक श्री रमेश चौधरी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया राजकुमार शर्मा ने डिजिटल विद्यालय के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए इसके बाद श्रीमती रश्मि मिश्रा जी ARP द्वारा एक गीत के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई पर जोर देने की बात कही ग्राम वासियों की भी इस कार्यक्रम में योगदान के लिए सराहना की तथा श्री अशोक चौधरी जिला समन्वयक द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य कर कर शिक्षकों द्वारा जनपद का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी तथा उनके द्वारा समस्त स्टाफ को प्रदेश में अपनी गरिमामई कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा श्रीमान देवराज जी द्वारा मिशन प्रेरणा के महत्व व विद्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की संपूर्ण ग्राम वासियों द्वारा आज के अवसर पर ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय के को हर संभव सहयोग व तन मन धन से समर्पण के साथ विद्यालय को आगे ले जाने के लिए साथ देने के लिए कहा ममता पाठक , गिरिराज शुक्ला ने सयुंक्त रूप से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में विद्यालय विद्यालय परिवार के साथ-साथ अरविंद,सुशील कुमार सौमेश प्रभाकर, हरवीर सिंह, राजकुमार एवम तरुण विजय सेंगर एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश चौधरी द्वारा किया गया तथा समय-समय पर विद्यालय आकर विद्यालय की शैक्षिक उन्नयन में सहयोग के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त कियाl इस अवसर पर ममता पाठक,गिरिराज शुक्ला,अपराजिता सिंह ,अभिषेक सारस्वत,वन्दना,खेमकरन कुशवाहा,मधु ,पिंकी कुमारी,कु रूबी,संगीत सिसोदिया,रूबी, आदि आदि स्टाफ मौजूद रहा।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़ें : हाथरस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गोपेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओ की समस्या का किया निस्तारण

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp