Visitors have accessed this post 208 times.

सासनी : अखिल भारतीय विघार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्र महोत्सव के दौरान तीन प्रतियोगिताओ का आयोजन तीन चरणों में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद भाजपा मंडलाध्यक्ष धु्रव शर्मा ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया।
इतवार को कार्रक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि प्रतियोगिताओं में विजयी हुआ प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से प्रतिभागी की छिपी प्रतिभा निखरती है। प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में के एल जैन इंटर कालेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का अयोजन शगुन शर्मा व सहसंयोजक-मनीष, शिव कुमार, व आशु के संयोजन में किया गया। द्वतीय चरण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कन्या इंटर कॉलेज में समीर हुसैन संयोजक और सहसंयोजक -विनीत, व शशांक वाष्र्णेय, द्वारा कराया गया। तृतीय चरण में कन्या इंटर कॉलेज में ही रंगभरो प्रतियोगितां आयोजित की गई। जिसके संयोजक-गोपाल शर्मा व सहसंयोजक-लव उपाध्याय, शाने आलम रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रणधीर सिंह राणा जी, मुख्य बक्ता के रूप में विकाश शर्मा, रहे। वहीं विशेष उपस्थिति में गौरव रावत व जिला विस्तारक दिव्यांशु पचैरी जी मौजूद रहे। कार्रक्रम में अनिल शर्मा, अंशुल कुशवाह, अभिषेक शर्मा, गोपाल शर्मा, रोहित माहौर, मुस्कान उपाध्याय, डिम्पल, आदित्य, विनीत, रजत वाष्र्णेय, अमन, अभी त्रिवेदी, शिवांग, शिव कुमार, लक्ष्य, मिलिंद, दीपेश गुप्ता, आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े : एक ऐसा जीव जिसके पास जाने से हर कोई डरता है 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp