Visitors have accessed this post 804 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, हाथरस परेड ग्राउंड में आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात शैलेन्द्र वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हाथरस, प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन, प्रभारी निरीक्षक चंदपा, प्रभारी निरीक्षक थाना महिला थाना मय पुलिस फोर्स एवं यातायात पुलिस, डायल-112 एवं रिक्रूट आरक्षी मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी ।

 

अभ्यास से पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है । जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे । आगामी दिनों में त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है । अतः आने वाले दिन बहुत संवेदनशील हैं । छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे । अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया ।

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp