Visitors have accessed this post 356 times.

सासनी : सासनी तहसील परिसर के बाहर किसान नेता रामबाबू सिंह चैहान के नेतृतव में किसानों ने आंशिक धरना प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा।शुक्रवार को हरपाल गुट के किसानों ने पंचायती धरना के बाद अपने ज्ञापन में कहा है कि कृषि उपकरणों रासासयनिक खाद कीटनाशक दवाओं डीजल आदि के मूल्य कम किये जाएं तथा सब्सिडी का दायरा बढाया जाए। किसानों ने कहा कि कृषि उपज एवं आलू का लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु आलू विदेश निर्यात किया जाए तथा आलू परक उद्योग आलू उत्पादक क्षेत्र में लगाने बेरोजगारी समाप्त करने के लिए सरकार को अतिशीघ्र कदम उठाने चाहिए। किसानों ने कहा है कि भ्रष्टाचारी एवं भूमाफियाओं पर एनएसए लगाई जाए तथा घरेलू गैस सिलेंडर पर की गई मूल्यवृद्धि वापस ली जाए। किसानों ने अपनी समस्याओं को समयवद्धता के भीतर न निबटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में उमाशंकर बांगड, ओमप्रकाश दीक्षित, राकेश्ज्ञ बाबू, रामबाबू सिंह चैहान, प्रदीप उपाध्याय आदि किसान मौजूद थे।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp