Visitors have accessed this post 258 times.

सासनी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोतवाली परिसर में डीएम आरआर आर्य तथा एसपी विनीत जैसवाल ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुलने के बाद सभी समस्याओं का समाधान रिपोर्टिंग पुलिस चैकी पर ही होगा। कोतवाली में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सोनम को बनाया गया है।
सोमवार को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा उठाए गये कदम के तहत जिले में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। जिससे महिलाएं स्वयं का असुरक्षित न समझे। उन्होनंे कहा कि कोई भी युवती या बालिका महिला अपनी समस्या को महिला रिर्पोटिंग चौकी प्रभारी को निसंकोच बता सकती है। वहीं महिला रिपोर्टिग चौकी की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सोनम ने बताया कि महिलायें अब दोस्त और बहन समझकर निःसंकोच अपनी समस्याओं को बताएं जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
दूसरी ओर गांव नौजलपुर में भी महिला रिर्पोटिंग पुलिसचैकी का उद्घाटन होना था। मगर गांव में चौकी के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहा है। जब तक भवन निर्माण न हो जाए तब तक पुलिस चौकी का संचालन कोतवाली सासनी परिसर में होगा। इसके लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गयी है। इस दौरान क्षेत्र नगर अधिकारी रुचि गुप्ता, सीडीओ अरबी भास्कर, एसएचओ गौरव सक्सैना, एसएसआई कृतपाल सिंह, शांतिशरण यादच, हरीश राजपूत, तसब्बुर अली, मुकेश बाबू, अवध नारायण दुबे, हैकां. कायम सिंह, राजकुमार वर्मा, सुरेश चंद्र, दिनेश कुमार कांस्टेबिल शिवम चैधरी, मोहित गोस्वामी, सुमित कुमार, नरेश पाल, सचिन कुमार, कुं. अंजली, पिंयंका शाक्य, स्नेहलता राठौर, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp