Visitors have accessed this post 291 times.

बीआरसी सासनी पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हरिशंकर माहौर, तहसीलदार निधि अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमारी ने की एवं मंच संचालन डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूपीएस समामई की छात्राओं सोनम और प्रिया द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत बसईं काजी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। मुख्यातिथि ने कहा कि अगर हमें विश्वगुरु बनना है, तो विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना होगा। खंडशिक्षाधिकारी श्रीमती पवन कुमारी ने कहा कि हमें दिसंबर 2021 की तक अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाना हेतु सभी अध्यापकों को तैयारियां शुरू करने की अपील की। वहीं डीसी प्रशिक्षण अशोक चैधरी ने प्रेरणा लक्ष्य और इसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में 10 प्रेरक बालिका और 10 प्रेरक बालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें करण बिजली घर, सासनी हेमंत प्रताप सिंह संदलपुर, साहिल रुहेरी, कृष्णा शाहपुर, रोहित दयानतपुर, आकांक्षा रुदायन, शिवम नदोना, कन्हैयालाल हर्दपुर अमित मौहरिया, सोनू महमूदपुर, दीक्षा शर्मा समामई, नंदिनी देदामई कामिनी फलौली, रेनू बांधनू, बेबी बसई काजी, शिवानी सागर जलालपुर, साक्षी रुदायन, निशा नगला जाटव, शाहीन सासनी नंबर दो को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। मिशन प्रेरणा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समामई अमौखरी, रघनिया, हनुमान चैकी, दरकोली, संदलपुर, रहना, नगला ठाकुर, रुदायन, रुहेरी के विद्यालयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दरकौली तथा दरियापुर के विद्यालयों द्वारा टी एल एम इंस्टॉल तथा सासनी विज्ञान क्लब द्वारा मेटल पजल गेम की स्टेज लगाई गई। कार्यक्रम में समस्त एआरपी संजीव सेंगर, श्यामवीर सिंह, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार सिंह, पवन कोयल, रंजीत, डॉ सतना, रणजीत सिंह, सोनी सेंगर, बेबी चैधरी, मीना कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं रामेश्वर दयाल को ग्राम सुसायत खुर्द में समरसेबल चारदीवारी आदि दान देने हेतु मुख्यातिथ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp