Visitors have accessed this post 430 times.

सासनी : कन्या इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता, एवं समाज में स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी दी।
गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चतुर सिंह, महिला रिपोर्टिंग चैकी इंचार्ज श्रीमती सोनम पवार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, पीएनबी बैंक प्रबंधक रामहरी शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्वत ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। पीएनबी बैंक प्रबंधक ने छात्राओं को बैंक से मिलने वाले लाभ व छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है तो इसलिए सावधान रहने की अति आवश्यकता है। चेहरे पर फेसमास्क पहने और हाथों को सैनिटाइज करते रहें दिन में कई बार अच्छे साबुन से हाथ धोऐं। और कहा कि सीएससी व पीएसी पर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके उपरांत छात्रों के घर में अगर कोई 60 साल या 60 साल से अधिक उम्र के लोग हैं तो वहा उन्हें कोरोना टीका लगवा सकते है। एवं महिला रिपोर्टर चैकी इंचार्ज एस आई श्रीमती सोनम पवार ने कहा कि किसी भी परेशान को लेकर कोई भी युवती या बालिका या महिला अपनी समस्या को महिला रिर्पोटिंग चैकी प्रभारी को निसंकोच बता सकती है। और महिलायें अब दोस्त और बहन समझकर निःसंकोच अपनी समस्याओं को बताएं जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के हाथरस जिला युवा अधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कहा कि केंद्र के माध्यम से युवती, बालिका, व महिलाओं के लिए कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान द्वारा सिखाए जाते हैं। जिसमें छात्र प्रशिक्षण ले सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़े : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp