Visitors have accessed this post 884 times.
मुरसान : आज होलिका दहन और छोटी होली भी है। आज के दिन जहां एक तरफ लोग होलिका दहन करते हैं। वहीं लोग थोड़ा-बहुत एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं। रंग और उमंग का होली का त्योहार आ चुका है। इस दिन लोग सोसाइटी या फिर गली-महोल्ले गांव में लकड़ी तथा उपले आदि को होलिका के रूप में सजाते हैं। फिर इसका दहन करते हैं। इसकी परिक्रमा भी करते हैं। उसमें गेंहू और चने की ताजा बालियां आदि भी डाली जाती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट जलकर भस्म हो जाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। कस्बा मुरसान के आर्य समाज रोड पर होलिका दहन के लिये पूरी तरह से तैयारीया कर ली गई सुबह से समय महिलाए पूजा करती हुई नजर आई ।
इनपुट :- सपना सक्सेना
यह भी पढ़े : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp










