Visitors have accessed this post 504 times.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच एक बार फिर योगी सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में मंगलवार को देर शाम निर्देश जारी किए। बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

नियमोें का सख्ती से पालन करने के निर्देश

सरकार के निर्देश के मुताबिक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाएगा। कैंटैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए है। वैक्सीनेशन प्रदान करने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं

Input : sapna saxena

यह भी पढ़े : यूपी सरकार का बड़ा फैसला ,8वीं तक के सभी बच्चो को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp