Visitors have accessed this post 725 times.

हाथरस : बृज कला केंद्र तथा राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर को तलकर मूर्ख दिवस बिताया।आज कोरोनावायरस के कहर से हाय हाय कर रहे होली मिलन समारोहों के बीच में काका हाथरसी जिन्हें 1959 में हाथरस से महामूर्ख सम्मेलन शुरू करने से पद्मश्री पुरस्कार का तोहफा मिला, उन्हें याद कर मूर्ख सम्मेलन आन लाइन करके निपटा दिया। अध्यक्षता कर रहे काका सपूत 88बर्षीय डा लक्ष्मीनारायन गर्ग की जवानी की चमक पर मूर्ख अपनी मूंछों को पकड़,मुह पै जकड़,हाथ धोकर, कोरोनावायरस की ऐसी तैसी करते नजर आए। संचालन में मूरख आशु कवि अनिल बौहरे ने भौंका” आज फस्ट अप्रैल मनाइये,मूर्खों के आगे दुम हिलाइये” संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने फूंका”आज फस्ट अप्रैल है, मूर्खों की रखैल है”कविनी मीरा दीक्षित बोली”मीरा का ज़हर पीना, दुनिया ने मूर्खता जाना।प्रभु कृष्ण ने ही,इस भक्त को पहचाना” काविनी मनु दीक्षित”जात पै ना पात पै,मूर्खता बिना बात पै”श्याम बाबू चिन्तन”ये चुनाव का दौर है,मूर्ख बनाने पर गौर है।”उन्नति भारद्वाज,”शेखचिल्ली है घने,मूर्खता से तने”।चांद हुसैन चांद”जीजा को साली ने मूर्ख बनाया,होरी पै जीजा भडुआ नजर आया।”जे पी पचौरी”मूर्खतापूर्ण होती जब करतूत,मूर्ख नजर आता पूत”रोशन लाल वर्मा”मूर्ख कूं गधा कहै,खुद गधा कौ बाप”प्रदीप पंडित”ये अंग्रेजन की मूर्खता कौ दिन, मैं तौ हूं पंडित तक धिन”डा उपेन्द्र झा”होली के अजब निराले रंग ढंग,विद्वान भी मूर्ख बन पीवत है भंग।”देवेश आसू”मूर्ख बन खुश हैं,बिना किसी बात।मूर्ख दिवस पर मूर्खता से दो मूर्खों का साथ” बाल कव रवि कान्त सिंह”मूर्ख दुनिया सारी, पैसा को भागै लाला लाली।”राना मुनी प्रताप, रूबिया खान,दीपक रफी, देवीसिंह निडर के संग वीना गुप्ता,हरीशंकर वर्मा ,करीना चौधरी का संपर्क कोई मूर्ख नहीं करा पाए।अंत में अध्यक्ष महोदय डा लक्ष्मीनारायन गर्ग अट्ट्टाहस कर मूर्खन के प्रस्ताव को मंजूरी देते रहे कि काका हाथरसी द्वारा जन्मित जा मूर्ख सम्मेलन को कराने को हाथरस में आज भी मूर्खन की फ़ौज है जे फौज कोराना को जल्दी भगा देगी पर हाथ धोकर २गज दूर रहकर ज़िन्दगी का मजा ले ताकि दुनिया ये न कहे ये मूरख थे।अंत में मूर्खराज को अगले बर्ष सम्मानित करने का हुक्म दे भगा दिया।

input : brajmohan thinua 

यह भी देखे : इन पौधों को घर में लगाने से नहीं आएंगे मच्छर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp