Visitors have accessed this post 868 times.

कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन पूरे भारत में बढ़ता जा रहा है , आए दिन कोरूना केसों के बारे में हम न्यूज़पेपर या न्यूज़ चैनल पर देखते और पढ़ते हैं बावजूद इसके अभी तक सतर्कता नहीं बरत रहे हैं लोग , इसका जीता जागता उदाहरण है छत्तीसगढ़ का शक्तिगुड़ी गांव जहां एक शादी में शामिल हुए 135 लोग हो गए कोरोना पॉजिटिव , सभी का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है । खास बात यह है कि जिस गांव के कार्यक्रम में 135 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए उस गांव की जनसंख्या 500 के करीब है । अब प्रशासन द्वारा गांव के मुख्य द्वार को वेरीकेट कर सील कर दिया गया है जिससे कि कोरोना संक्रमण और अधिक ना फैले ।

 

यह भी पढ़ें : पूरे यूपी में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मास्क ना लगाने पर लगेगा जुर्माना

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE