Visitors have accessed this post 406 times.

सासनी : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान कोरोना बचाव के क्रम में एसपी विनीत जयसवाल तथा सीओ रूचि गुप्ता के संयुक्त निदेश में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सैना के नेतृत्व में कोतवाली चैराहे पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें चालकों को कोरोना से बचाव के बारे मंे भी जानकारी दी।
शनिवार को चलाए गये अभियान में एचएचओ ने एसआई विपिन यादव तथा मय फोर्स के फेस मास्क न लगाने वाले तथा दुपहिया एवं चार पहिया वाहन सहित दर्जनभर से अधिक लोगों के चालान काटे। साथ ही लोगों को मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी द्वारा भेजे गये पत्र की संज्ञा के तहत फेस मास्क न लगाने पर कार्रवाई की जानकारी दी। वही कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग तथा उचित दूरी बनाए रखने की जानकारी दी। इसके साथ वाहन चालकांे हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीटवेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी। चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एस आई विपिन यादव, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह, महिला कांस्टेबिल ममता कुशवाह, मोना ढाका, आदि पुलिस मौजूद थे।

यह भी पढ़े : साइबर ठगी क्या है और इसकी शिकायत कहां करें 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave