Visitors have accessed this post 1682 times.

इंडियन आइडल 10 का नया सीजन शुरू हो गया है। इस बार अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ शो को जज कर रहे हैं। इस शो से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की के संघर्ष की कहानी देखने को मिल रही है। वीडियो में कंटेस्टेंट का नाम है कृष्णकली जो त्रिपुरा से हैं। कृष्णकली की कहानी बहुत ही दुखभरी है।

कृष्णकली इंडियन आइडल का हिस्सा बनने के लिए सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का टाइटल सॉन्ग गाती हैं, और बहुत ही बेहतरीन अंदाज में सिंगिंग करती हैं। शो के तीनों जज उनकी आवाज के फैन हो जाते हैं। जज उनसे उनके बारे में पूछते हैं तो कृष्णकली बताती हैं कि उनके कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा है। वो बताती हैं कि अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह उन्हें स्कूल के बैंड का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

Input sakshi