Visitors have accessed this post 61 times.
मथुरा : अध्यात्म का सहारा इंसान को जेहनी तौर पर शांति का अहसास कराता है । इंसान को जब जब किसी मानसिक उलझन से समस्या होती है तब तब वो अध्यात्म का सहारा लेता है , लेकिन हर बार ही ऐसा हो यह जरूरी नाहीनज़ लोग श्रद्धा वश भी अपने आराध्यों के दर्शन को जाते ही रहते हैं। ऐसे में ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने सुडौल और सुगठित शरीर के लिए जाने जाने वाले और चम्बल बॉय के नाम से सुप्रसिद्ध अभिनेता रवि यादव यमुना किनारे अपने आराध्य मथुरा वृंदावन में श्री बांके बिहारी और राधा रानी के दर्शन करने पहुँचे हुए हैं।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि यादव ने वृंदावन के विख्यात बांके बिहारी मंदिर में श्री ठाकुर जी के दर्शन किए और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग की समृद्धि और भोजपुरी भाषा के संरक्षण और उत्थान की कामना की । इनके साथ ही दर्शन के लिए आयुक्त शशांक दिनकर ने भी सहभागिता की । रवि यादव आजकल अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनकी आगामी संगीतमय प्रस्तुति मोहब्बत दर्शकों के बीच जल्द ही आ रही है। जिसके निर्माता आजम खान है।
उत्तर प्रदेश के एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले रवि यादव की कड़ी मेहनत का फल अब मिलने लगा है । वो आजकल बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं । उन्होंने बताया कि यह सब उनकी मेहनत का ही फल है और हर इंसान की मेहनत का फल अवश्य ही एक दिन मिलता है, और मेरी सफलता इसी बात का एक उदाहरण है । जिसमें एक साधारण परिवार का लड़का फिल्म अभिनेता बन गया , जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं किया था । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के रहने वाले इस युवक ने अपनी दिनचर्या में कठिन मेहनत से जीवन को बदलने वाला पल देखा। वह अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करके अपनी अलग पहचान बनाई है। रवि यादव अभिनीत कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कई फिल्में अभी फ्लोर पर भी चल रही हैं । यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।
यह भी देखें :