Visitors have accessed this post 380 times.

महाराष्ट्र : नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है । इसके बाद हड़कंप मचा है. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि अस्पताल में घटना से थोड़ी देर पहले ऑक्सीजन के टैंक से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई थी और उसे नियंत्रित करने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई कुछ देर के लिए रोकी गई थी । नासिक के जिलाधिकारी ने 22 मरीजों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर के लीक होने के बाद ये हादसा हुआ है ।
हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंघाने ने कहा है कि ऑक्सीजन टैंक से गैस कैसे लीक हुआ और मरीजों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई उस समय अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे । ऑक्सीजन लीक होने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई थी और सभी भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था । ऑक्सीजन के लीक होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अब लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है ।

यह भी देखे  : कितने साल पुराना है हिंदू धर्म। धर्म चक्र

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave