Visitors have accessed this post 988 times.

हाथरस : आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी जोरों पर चल रही है । मतगणना कार्मिकों का ड्यूटी पत्र जारी कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु 15 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसकी मतगणना 2 मई को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर कराई जाएगी । इसके लिए ब्लॉक वार मतगणना टेबल की संख्या निर्धारित कर दी गई है । पूरे जनपद में 333 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी जिनका ब्लॉक वार वितरण इस प्रकार है :
सादाबाद -56, सहपाऊ – 34 , हाथरस – 48, मुरसान – 50, सासनी – 58, सिकंदराराऊ – 36 और हसायन – 51 ।
प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक और 4 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है । मतगणना हेतु 20% रिजर्व कार्मिकों को सम्मिलित करते हुए कुल 800 मतदान पार्टी बनाई गई है ।मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 और 28 मई को तीन पालियों में बाग्ला कॉलेज में कराया जाएगा ।

यह भी देखे : इस तरह से बनाकर खाएं मखाने मिलेंगे यह फायदे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave