Visitors have accessed this post 476 times.
एटा :- जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव हसनगढ़ में पड़ोसी युवक ने घर में अकेली महिला देखकर पहले उसके साथ लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म किया नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो खींचे महिला द्वारा विरोध करने पर फोटो किए वायरल पति ने कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी
घटनाक्रम के अनुसार गांव हसनगढ़ में एक विवाहिता का पति मजदूरी करने गया हुआ था पड़ोसी युवक ने मौका देखकर 3 माह पूर्व महिला को तमंचे की नोक पर धमका कर बलात्कार किया और उसी दौरान नशीला पेयजल पिलाकर महिला के अश्लील फोटो ही खींच ली है फोटो की धमकी देकर उसे पिछले 3 माह से लगातार ब्लैकमेल कर रहा था गत तीन दिवस पूर्व जब उसका पति घर में था और उक्त युवक घर में आने का प्रयास कर रहा था तो महिला ने मकान की किवाड़ लगा ली तो उक्त युवक के द्वारा महिला के फोटो गांव में वायरल कर दिए जिसकी जानकारी पति को मिलने पर उसने पति पत्नी से उक्त प्रकरण की जानकारी की तो मामले का पर्दाफाश हो सका महिला के पति ने उक्त युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामला पिछले दो-तीन वर्षों से चल रहा था फोटो वायरल होने से मामले का खुलासा हो पाया है घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
INPUT : मोहित शर्मा जलेसर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप