Visitors have accessed this post 261 times.

हाथरस : लगातार कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग काफी परेशान है । गुरुवार की शाम को आंधी आने से लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत की सांस मिली । आज सुबह से ही गर्मी की मार झेल रहे थे लोग । मई और जून के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी लोगों को परेशान करती है । अगर बात करें जानवरों की तो गर्मी से जानवर भी परेशान हैं , जानवर भी छाव में बैठकर गर्मी से अपना बचाव कर रहे है । जनपद हाथरस में शाम की समय आई धूल भरी आधी से सड़कों पर धूल ही धूल नजर आई ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave