Visitors have accessed this post 380 times.

एटा : जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डा0 विभा चहल ने कहा कि पंचायत निर्वाचन की मतगणना के पश्चात जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 10 के परिणाम का टेबुलेशन तैयार करने और उसको जारी करने में विकासखण्ड जलेसर पर तैनात सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सदस्य जिला पंचायत डिप्टी सीवीओ डा0 राम हरि और जिला पंचायत सदस्य के रिटर्निंग ऑफीसर मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। जिसके कारण वार्ड संख्या 10 के रिजल्ट को लेकर जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।

उक्त को संज्ञान में लेते हुए जब वार्ड संख्या 10 के परिणाम की पुनः जांच कराई गई तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि परिणाम तैयार करने में घोर लापरवाही बरती गई है जिसके कारण जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 10 का संशोधित परिणाम जारी करना पड़ा। अतः रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत सदस्य/मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर डिप्टी सीवीओ डा0 राम हरि के उक्त कार्य के विरूद्ध इनको निलंबित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ को संस्तुत की गई है।

इसी प्रकार मतगणना के दौरान अलीगंज ब्लाक पर तैनात रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी सीवीओ डा0 अनिल कुमार द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए मतगणना दिनांक 03 मई 2021 को रात्रि में जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए बिना एवं मतगणना के परिणाम को मा0 आयोग की बेबसाइड पर फीड किए बिना मतगणना स्थल को छोड़कर चले जाने पर अलीगंज विकासखण्ड के रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी सीवीओ डा0 अनिल कुमार के विरूद्ध भी निलंबित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ को संस्तुत की गई है।

input : mohit kumar

यह भी देखे : अनोखी जीवो के अनोखी अंडे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave