Visitors have accessed this post 2011 times.

राजस्थान में 10वीं पास के लिए बड़ी संख्या भर्ती निकली है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेक्निकल हेल्पर की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। टेक्निकल हेल्पर की कुल 2433 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए energy.rajasthan.gov.in पर जाकर 2 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता – माध्यमिक स्कूल परीक्षा और लाइनमैन/इलेक्ट्रिशियन/पावर इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी)/एनएसी योग्यता

आयु सीमा- 18 से 28 वर्ष

इन भर्तियों की विस्तृत जानकारी  इन वेबसाइट्स पर मिलेगी- 
http://energy.rajasthan.in/jvvnl
http://energy.rajasthan.in/avvnl
http://energy.rajasthan.in/jdvvnl

Input riya