Visitors have accessed this post 340 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा कोविड़-19 महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के लिये रिजर्व पुलिस लाइन में स्थापित किये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया गया । क्वारंटाइन सेंटर कुल 20 बैड की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें स्टीम लेने के लिये वेपराइजर, नेबुलाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा कोरोना दवाइयों का किट व प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु विटामिन-जिंक आदि की व्यवस्था की गयी है । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर में मौजूद सामान को चैक किया गया तथा वार्ड मे बने वॉशरुम आदि कि साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु आईशोलेशन वार्ड को नियमित रुप से सेनिटाइज करते रहने हेतु व साफ-सफाई कराने हेतु तथा क्वारंटाइन सेन्टर उपलब्ध सामान की उपलब्धता को प्रतिदिन चैक करते रहने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना के लक्षण पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने हेतु तथा यही पर पुलिसकर्मियों की पहले कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0 जाँच कराने व रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हे उनके घर भेजने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही जिस पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हे कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक उचित इलाज मुहैया कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह व स्टोर मोहर्रर आदि कर्मचारी/आधिकारीगण मौजूद रहे ।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा हाथरस पुलिस तथा उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 सम्बन्धी समस्याओं में सहायता हेतु लगातार “ पुलिस वेलफेयर सेल” कार्यरत है । पुलिस वेलफेयर सेल में पर्याप्त मात्रा में कर्मियो को नियुक्त किया गया है । जहाँ पर पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारो को कोरोना वायरस के लक्षण होने पर तत्काल पुलिस वेलफेयर सेल से सम्पर्क स्थापित कर उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायताएं की जा रही है ।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : किस प्रकार से करें कपास की खेती । खेती किसानी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave