Visitors have accessed this post 1068 times.

मुरसान : कस्बा मुरसान के वेश्यान गली के रहने वाले लालाबाबू सारस्वत का देर रात्रि के समय निधन हो गया । लालाबाबू सारस्वत नगर पंचायत मुरसान के भूत पूर्व चेयरमैन भी रह चुके है । लाला बाबू सारस्वत कई दिनों से बीमार चल रहे थे । लालाबाबू सारस्वत के निधन की खबर मिलते ही मुरसान क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । प0. लालाबाबू सारस्वत जी का जीवन परिचय लाला बाबु सारस्वत का जन्म (15.10.1923 – को हुआ था । इन्होंने अपने जीवन की शुरुआत मथुरा शहर से राशन इंस्पेक्टर पर से की थी । व्यापारिक जीवन:- इन्होंने अपने व्यापारिक की शुरुआत कंच कुटीर उद्योग नाम से ,आंखों मैं सुरमा लगाने की सिलाई बनाने का देश और विदेशो मैं व्यापार किया एवं मथुरा शहर मैं खुद का प्राइवेट बसों का मथुरा से खैर, एवं जट्टारी ट्रांसपोर्ट का व्यापार किया था । राजनीतिक जीवन-
ये सन 1971 मैं मोहल्ला खाई , टाउन एरिया मुरसान से सभासद पद से की । ये सन 1974 मैं अविशवास प्रस्ताव जीतकर टाउन एरिया मुरसान के कार्यवाहक चेयरमैन बने और 14 अगस्त 1977 तक चैयरमैन पद संभाला । 29.11.1988 के आम चुनाव मे टाउन एरिया मुरसान के पुनः चैयरमैन पद के लिए विजयी हुए और 19.01.1994 तक चैयरमैन पद का कार्यभार संभाला । साथ ही सन 2000 मे फिर से आम चुनाव नगर पंचायत चैयरमैन पद के लिए विजयी हुए और सन 2005 तक अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला और अपने जीवन मे विभिन्न संस्थाओं , कांग्रेस पार्टी हाथरस शहर के उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत मुरसान के अध्यक्ष रहे । और वर्तमान मे प0. किशन लाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे और अपने जीवनकाल मे हमेशा गरीबो की मदद के लिए हरसंभव तत्पर रहे !

INPUT : ब्रजमोहन ठेनुआ

sasni new wave

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE