Visitors have accessed this post 1112 times.
में सीएमओ के औचक निरिक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया। शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय में सीएमओ ने निरक्षण किया ,निरिक्षण में अस्पताल में साफ़ सफाई ठीक पाई गयी। अस्पताल में निरक्षण के दौरान मरीजों से सीएमओ ने अस्पताल में दिए जाने वाले सुविधाए के बारे में मरीजों से जाना तो वही अस्पताल में भर्ती मरीजों ने सीएमओ को शिकायत कर बताया कि यहां डिलवरी के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को नास्ता व भोजन नहीं दिया जा रहा है। मरीजों के शिकायत पर सीएमओ ने चिकित्सालय के अधीक्षक को जमकर फटकार लगया। सीएमओ ने उक्त चिकित्सालय के सम्बंधित ठेकेदार को नोटिस दे मामले की जांच कराकर टेंडर निरस्त करने की बात कहि। निरक्षण के दौरान सीएमओ की तेवर को देख अस्पताल प्रशासन दहसत में रहा। वही अस्पताल में एक्सरे प्लेट पिछले दो महीनो से न होने से मरीजों के शिकायत पर सीएमओ ने मामले को गंभीरता से ले व्यवस्थाओ को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही।
Input : VIVEK KUMAR