Visitors have accessed this post 378 times.
मुरसान : एक ओर तो पूरा देश कोरोना महामारी से जूज रहा हैं दूसरी ओर कुछ लोग इस महामारी को सिर्फ मजाक समझ रहे है । ये तस्वीरें मुरसान क्षेत्र के गांव बेरीसला की है जहाँ रात्रि के समय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । जिसका उद्धघाटन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह ने फीताकाटकर किया । ग्राम प्रधान यह भूल गया कि कोरोना महामारी में प्रसाशन द्वारा अभी किसी भी प्रकार का कोई क्रिकेट टूर्नामेंट या फिर धर्मिक कार्यक्रम कराने की अनुमति नही दी है । लेकिन ग्राम प्रधान नागेंद्र ने व क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहे आयोजको ने प्रसाशन के आदेशो को हवा में उड़ा दिया । आप तस्वीरों में देख सकते है कि किसी के चहरे पर कोई मास्क भी नही है । अब देखना यह होगा पुलिस प्रशासन क्रिकेट टूर्नामेंट कराने वाले आयोजक तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ क्या कार्यवाही करता हैं ।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप