Visitors have accessed this post 605 times.

सासनी क्षेत्र के हाथरस अलीगढ़ रोड स्थित पराग डेरी के निकट अज्ञात बाहन ने ईको को गाड़ी में टक्कर मार दी । जिसमे गाड़ी में सवार लक्ष्मीकांत नामक व्यक्ति घायल हो गया । वही अलीगढ़ में उपचार के दौरान लक्ष्मीकांत की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धर्मपुरा का रहने वाला था जो कि गाजियाबाद से अपने गांव धर्मपुरा लौट रहा था ।

इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave