Visitors have accessed this post 965 times.
बुलंदशहर पूरा देश एक तरफ जहां आज आजादी का जश्न मना रहा है वही दूसरी तरफ नगर पालिका मे एक अजीबो गरीब नज़ारा देखने को मिला जिसको सुन कर आप भी हैरत मे पड़ जायेंगे।
दरसल यह नगर पालिका बुलंदशहर के चैयरमैन मनोज गर्ग का कार्यालय है जिसमे खुद मनोज गर्ग आप को अपनी टीम के साथ बैठे नज़र आ रहे है अब ज़रा गौर से देखिये यहा पर दिवंगत महा पुरुषों के साथ साथ देश के पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो पर भी माला चढ़ा कर दिवंगतो की श्रेणी मे रख दिया ।
यह फोटो शोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसके चलते पालिका चैयरमैन मनोज गर्ग को खासी फ़ज़ीहत का सामना करना पड़ रहा है।
चैयरमेन मनोज गर्ग के अनुसार किसी पालिका कर्मचारी की भूल के कारण ऐसा हुआ और गलती का आभास होते है इन मालाओ को हटा भी दिया गया मगर तब तक किसी के कैमरे मे यह तस्वीरें क़ैद हो चुकी थी और शोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इनपुट : विशाल गर्ग









