Visitors have accessed this post 1269 times.

पुणे : पुणे अपने चुलबुले जुमलों की वजह से पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है , यही चुलबुले जुमले लिखा फ्लैक्स पुणे स्थित पिंपरी चिंचवाड में चर्चा का कारण बना हुआ है , पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके का हाय प्रोफाइल समझा जाने वाला एरिया पिपले सौदागर परिसर में  “Shivade, I Am sorry” इस प्रकार के बोर्ड रोड पर दिख रही है ।
     रास्ते के बीचों बीच बिजली के खंबों पर यह फ्लैक्स किसने लगाए यह चर्चा पूरे पुणे श्हर में चल रही है ।
“Shivade, I Am sorry” (शिवड़े आय एम सॉरी ) यह पढ़ के ऐसा लग रहा है जैसे किसी प्रेमी की अपनी प्रेमिका के साथ कुछ आनबनी हुई हो ,और वह इस फ्लैक्स के जरये अपनी प्रेमिका को मना रहा हो ।
   कई लोगों का मानना है कि, किसी कंपनी को कोई प्रोजेक्ट अगर लांच करना होता है तो वह भी ऐसे ही कुछ तरीके अपना कर  उसको प्रमोट करते हैं , ऐसा ही कोई तरीका शिवड़े, आई एम सॉरी इस फ्लैक्स के जरिये हो सकता है , लेकिन यह किसने किया है  ,यह पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस और नगर पालिका के लिए पहेली बना हुआ है ।
इनपुट : अनिल चौधरी
अपने आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने के लिए TV30 INDIA के न्यूज एप को Google Play store से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।