Visitors have accessed this post 586 times.
हाथरस : लगातार कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद आज शाम के समय मौसम ने अचानक से करवट बदल लिया । शाम के समय तेज आंधी चली ऐसा लग रहा था कि मानो तेज आंधी तूफान में तब्दील हो गई हो । कई जगह तेज आधी के कारण नुकसान की खबरे भी सामने आई हैं । ऐसी तेज आंधी से ऐसा लग रहा कि कही कोई बड़ा हादसा न हो जाये । क्योकि तेज आंधी के कारण धरासाही मकानों के गिरने की आशंका बनी रहती हैं । तेज आंधी के साथ – साथ हाथरस जनपद के आस पास के इलाके में भी बारिश हुई है
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE