Visitors have accessed this post 789 times.

हाथरस : शासन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिये तारीखों का ऐलान करने के बाद भाजपा के प्रदेश संगठन द्वारा प्रत्येक जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सहयोग हेतु एक-एक व्यक्ति को भेजने का निर्णय लिया गया है इसी के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हाथरस पर पूर्व केविनेट मंत्री एवं एम० एल० सी० ठाकुर जयवीर सिंह को चुनाव का सहयोगी बनाया गया है जिला के संगठन प्रभारी चौ० राजा वर्मा ने कहा कि संघठन इन चुनावो को बिलकुल भी हल्के में नहीं ले रहा है और हाथरस के जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार ही होंगे| जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि सगंठन की तैयारियां पूरी है अपने दलों के साथ – साथ अन्य लोग भी हमारे संपर्क में है और हम निर्विवाद रूप से जिले के साथ – साथ राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष की संख्या सबसे अधिक होगी | जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सहयोगी नियुक्त किये जाने पर ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि जिले में कार्यकर्ताओं का मनोवल बहुत ऊँचा है अधिक संख्या में प्रधान और बी०डी०सी० भाजपा से जुड़ रहे है हम विपक्ष के किसी भी मनसूबे को पूरा नहीं होने देंगे जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का उम्मीदवार ही होगा इस मौके पर रामवीर सिंह भैया जी , हरिशंकर राना आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

इनपुट : राजदीप तोमर

अपने क्षेत्र के की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave