Visitors have accessed this post 288 times.

दिनांक 17-06-2021 प्रायः 10 बजे रामबाग इण्टर कॉलेज हाथरस में वित्तविहीन शिक्षकों को कोरोना महामारी में विद्यालय बंद होने कारण सरकार द्वारा कोई आर्थिक मदद न देने विद्यालय शीघ्र विद्यालय न खोलने के विरोध में संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष आर पी शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे शिक्षक खंड आगरा के मंडल प्रभारी पवन शर्मा जी उपस्थित रहे तथा सेकड़ो प्रधानाचार्य प्रबंधको के साथ रणनीति बनाई गई 30 जून तक भुखमरी के कगार पर पहुंचे शिक्षकों को सरकार कोई आर्थिक पैकेज नहीं देती है तो जुलाई में अलीगढ मंडल में चयनित मुख्यमंत्री अध्यापक पुरूस्कार वापिस किया जायेगा एक से वरहवी तक के सभी विद्यालय में पठन पाठन कराया जायेगा सरकार रोक लगाती है तो शिक्षक सडको पर उतरने से भी पीछे नहीं रहेंगे अध्यक्षता रामबाग इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन गोपाल रावत जी ने की तथा सञ्चालन सुरेश चंद्र कुशवाह ने की जिसमे मुख्यरूप से राज कुमार कौशिक अनिल कुमार सिंह शीलेन्द्र कुमार शर्मा संजय दीक्षित विपिन कुमार शर्मा कुल क्षत्रीय सिंह सशाक पराशर लोकेश दीक्षित मुकेश कुमार पौरुष आर सी कुशवाहा पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

yatendra pratap

sasni new wave

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE