Visitors have accessed this post 451 times.
हाथरस चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव परसारा मैं दिनांक 2 अप्रैल को ट्यूबवेल पर युवक का शव मिलने की घटना को लेकर पुलिस ने कार्यवाही तो की मगर आज मृतक के पिता सलीम खां ने कोतवाली चंदपा मैं नामजद तहरीर दी है मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरे भाई का लडका खेत पर गया था जहां गांव के ही दबंग मेरे भतीजे को मारने गये थे जहां दो बच्चे पहले से मौजूद थे इसलिए मेरा भतीजा बच गया तो दबंग धमकी देते हैं कि हमने एक को तो मार दिया जब हमारा कुछ नहीं हुआ तो अब क्या कर लेगा
input : shivam jadon