Visitors have accessed this post 493 times.

सहपाऊ विकासखंड क्षेत्र के गांव खोड़ा में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर किया दान गांव में श्रद्धालुओं ने शरबत पूड़ी सब्जी व दान पुण्य के साथ रसगंवा नहर में डुबकी लेकर स्नान कर धूमधाम से मनाया पतित पावनी गंगा माँ दशहरा पर्व

दान व स्नान का धार्मिक महत्व
गंगा दशहरा पर दान का महत्व है। लोग आम, खरबूज, जलेबी, शर्बत आदि का दान करते हैं। जगह-जगह शर्बत, ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई। हालांकि कोरोना के कारण लोग इन क्रिया-कलापों से बच रहे थे । इस दिन गंगा नहाने से पुण्य मिलता है। इसलिए क्षेत्र के काफी लोगो शनिवार की रात्रि में गंगा स्नान के गंगा घाटों को रवाना हो गये थे, जो लोग नही गये वह प्रातः ही निकटवर्ती हाथरस ब्रांच नहर रसँगवा, गाँव स्थित नहर पर स्नान के लिये गये ओर डुबकी लगाकर काफी समय तक स्नान किया। ऐसी मान्यता है, मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण आज के दिन ही हुआ था। और स्नानादि करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती हैं। गंगा दशहरा पर भंडारे के आयोजक आचार्य पवन शर्मा,अंकित चौधरी, कुशल पाल रेलवे, मानवेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र गोस्वामी व पत्रकार ललित शर्मा आदिजन मौजूद रहे।

input : lalit sharma

sasni new wave