Visitors have accessed this post 336 times.
एटा : नगरपालिका सभासदों ने खोला ईओ और चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा, नगरपालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार के खिलाफ 14 सभासद बैठे धरने पर।कमिश्नर और डीएम से शिकायत करने के बाद भी नहीं मिला इंसाफ।नाराज सभासद ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरना स्थल पर दे रहे हैं धरना,एटा-नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुरु हुआ धरना,नगर पालिका के सभासद बैठे धरने पर,बीते दिनों डीएम से की थी सभी 14 सभासदों ने शिकायत,डीएम से सभासदों ने विंदुबार की थी शिकायत,कई दिनों तक करते जांच का इंतजार,जिला प्रशासन का सुस्त रवैया देख धरने पर बैठे सभासद,जिला प्रशासन की अनदेखी और चैयरमेन व ईओ की तानाशाही के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे सभासद,
रिपोर्ट : कौशल प्रताप सिंह