Visitors have accessed this post 811 times.
मुरसान : कस्बा मुरसान के दुलारी चौकी पर स्थित शिवम ऑटोमोबाइल्स मोटरसाइकिल एजेंसी पर आज बजाज सीटी110एक्स की लॉन्चिंग हुई । जिसमें कि मुरसान नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह व दयालपुर के ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह के द्वारा लॉन्चिंग की गई ।
इस दौरान मोटरसाइकिल एजेंसी के संचालक मनीष बंसल ने मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल काफी कम कीमत में एंव अच्छा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है । इस दौरान एजेंसी पर कर्मचारियों ने पूर्व चेयरमैन देसराज सिंह एवं ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह का फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया । इस दौरान स्वागत करने वालो में , मनीष बसंल, सुनील शर्मा, आकाश ठाकुर , रवि सिंह, ललतेश, मोनू, लोकेश सेठ, रंजीत सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे
इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुआ