Visitors have accessed this post 336 times.

एटा : राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण एवं जनपद के प्रभारी अतुल गर्ग ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचने के उपरान्त शीतलपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम असरौली में प्राथमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क औषधि वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान असरौली, बदरिया, कसेटी, ककरावली, बारथर, दूल्हापुर आदि ग्रामों की निगरानी समिति के सदस्यों को बच्चों को दी जाने वाली कोविड-19 की दवाई की किट वितरित की। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो भी सावधानियां बरती हैं, उन सभी सावधानियों को आगामी समय में भी बरता जाए। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं, निगरानी समिति के सदस्यों को जीरो से एक वर्ष, एक से पांच वर्ष, पांच से बारह वर्ष, बारह से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए चार प्रकार की मेडीसिन किट दी जा रही हैं। इसके अलावा जनपद में चार ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। निशुल्क औषधि वितरण समारोह के दौरान एमएलसी धर्मवीर प्रजापति, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री सुशील गुप्ता सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया, जिसको सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, निगरानी समिति के सदस्यों ने गंभीरतापूर्वक सुना।
इस अवसर पर एसएसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ सुनील कुमार सिंह, सीएमओ डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, एसडीएम सदर अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, राज कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, बीएसए संजय सिंह, प्रभारी डीपीओ एसपी पाण्डेय, एमओआईसी डा0 नीतू कुमार, रविश सक्सैना, श्यौराज सिंह सहित निगरानी समित के सदस्यगण, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

इनपुट : कौशल प्रताप सिंह

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave