Visitors have accessed this post 455 times.

मुरसान : कस्बा मुरसान के मथुरा रोड स्थित राधिका गार्डन में आज सेवा ही संघठन को लेकर बैठक हुई । जिसमें कि मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी भूपेंद्र चौधरी रहे । बैठक की अध्यक्षता भाजपा के मुरसान मंडल अध्यक्ष हम्बीर सिंह ने की इस दौरान भूपेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तोंओ की जन समस्या को सुना । भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेवा ही संगठन’ मुहिम चलाई गई है , जिसके तहत समाज सेवा के कार्य किए गए है . संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, मेडिकल सुविधाएं और राशन किट इत्यादि वितरित की गईं है । . यह सेवा का कार्य प्रदेशभर के जिलों में चल रहा हैं । बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष हम्बीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आये भूपेन्द्र चौधरी का पटुका पहनाकर स्वागत किया । बैठक में भूपेंद्र चौधरी के अलावा भाजपा सांसद राजवीर दिलेर , सदर विधायक हरिशंकर माहौर , सिकन्दराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा मंडल अध्यक्ष हम्बीर सिंह मौजूद रहे

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave