Visitors have accessed this post 271 times.

हाथरस में एस सी/ एस टी होस्टल की माँग को लेकर आज दलित काँग्रेस ज़िला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह जी के नेत्रत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओं और ए आइ एस एफ छात्र संघठन के युवाओं ने हाथरस ज़िलाधिकारी कार्यालय पर एस सी/एस टी होस्टल की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा और धरना किया हाथरस में पिछले साल शहीद राजन सिंह अनुसूचित जाति होस्टल ज़मीनी विवाद के कारण बंद हो चुका है दलित काँग्रेस ज़िला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह का कहा समाज कल्याण विभाग की ग़लती की बजह से ग़रीब शोषित समाज के बच्चों का होस्टल बंद हुआ समाज कल्याण विभाग ने समय से भूमि मालिक को होस्टल का किराया नही दिया इसके बाद न्यायलय के आदेश पर होस्टल को बंद कर दिया गया अब हमारी माँग है हाथरस में प्रसासन द्वारा ग़रीब छात्रों के लिए स्थायी होस्टल की व्यवस्था करायी जाए और समाज कल्याण विभाग शर्म करो के नारे लगाए इस मौक़े पर दलित काँग्रेस प्रदेश सचिव अनुज कुमार संत ने कहा होस्टल दलित छात्रों का हक़ है उन्हें मिलना चाहिए मथुरा के दलित काँग्रेस प्रदेश सचिव भरत लाल जी ने कहा होस्टल की माँग पूरी हो काँग्रेस इसके लिए आगे भी संघर्ष करेगी


इस धरने में काँग्रेस के साथ ए आइ एस एफ छात्र संघठन के छात्र भी शामिल हुए थे काँग्रेस ने हाल ही में होस्टल की माँग को लेकर सदर विधायक श्री हरीशंकर महोर के आवास बाहर धरना और विधायक जी को ज्ञापन सोपा था इस कार्यक्रम में
शहर अध्यक्ष नवनीत बेनीवाल,राजा खरे योगेश कुमार कुलप्रीत डिल्लन हितेश अम्बेडकर अभिषेक सिह भानु प्रताप दीपक वर्मा सूर्यकांत विन्नी अनीश प्रधान मुकेश अम्बेडकर राजेश बौध उपस्थित रहे

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave