Visitors have accessed this post 302 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते ग्राम पिपरामई के पास खेतों में बने हुए ट्यूबेल के पास झोपडी से अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्व सफलता प्राप्त की है ।पुलिस ने मौके से कुल 10 अवैध तमंचे देशी, 03 पौनिया अधबनी, 01 अधबना तमंचा देशी,23 खोखा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave