Visitors have accessed this post 799 times.
हाथरस : जनपद हाथरस के विभिन्न गांवों में कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण करवाने हेतु तथा कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ सिकंदराराऊ हाथरस में सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकंदराराऊ ने करते हुए कहा की भारत सरकार की यह जागरूकता अभियान चलाने की पहल बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इस समय इस अभियान की अत्यंत आवश्यकता है वहां उपस्थित सभी लोगों को उन्होंने बताया कि यह कोरोना महामारी बहुत ही भयावही है जिसके विरुद्ध हम लड़ सकते हैं अगर हम प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें, जैसे पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ इकट्ठी ना हो तथा कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य ही करवाना चाहिए तभी हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे, शुभारंभ के दौरान नीरज वैश्य मंडल अध्यक्ष सिकंदराराऊ, ओजवीर सिंह राणा मंडल अध्यक्ष ऐहन, शिवप्रताप सिसोदिया मंडल अध्यक्ष अगसौली, राजवीर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष पुर्दिलनगर, रजनीश यादव सी एस सी अधीक्षक, नितिन पुन्दीर,पंकज गुप्ता,लोकेश जादौन, कमलनयन वार्श्नेय, पुष्पेंद्र राणा, राजेंद्र सूफी जी शैंकी जादौन, देवकांत कौशिक, योगेंद्र लोधी,जय प्रकाश लोधी, सोमेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह चौहान अतिथि के रूप में मौजूद रहे , संस्था के सचिव धर्मराज सिंह ने मुख्य अतिथि और सभी अतिथियों का स्वागत किया स्वागत के दौरान सभी अतिथियों को पटुका पहनाया तथा कुछ शब्दों में उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनके बहुत बहुत आभारी हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने की हमारी इस विनती को स्वीकार किया और यहां आकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया तथा कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा lइसके उपरांत जागरूकता अभियान प्रस्तुत करने वाली टीम ने वहां उपस्थित सभी जन के समक्ष एक नुक्कड़ नाटक और जत्था कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 के विरुद्ध जागरूक किया तथा वैक्सीनेशन की महत्वता समझाई और लोगों के मन में वैक्सीनेशन के प्रति जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया।अंत में विधायक जी ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीम की गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति दी।जागरूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान कौशल सिंह, लोकेंद्र सिंह, अखिल भदौरिया, अमित स्वामी, मनोज कुमार, बलवीर सिंह, सतीश कुमार, रश्मि, निधि मौजूद रहे तथा समिति के विभिन्न वॉलिंटियर्स मौजूद रहे और वहां उपस्थित सभी लोगों को मास्क बांटे गए।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE