Visitors have accessed this post 342 times.

सासनी : हाथरस तहसील क्षेत्र में पानी कमी को देखते हुए 1994 करीब 26 बर्ष पूर्व सिंचाई विभाग गंग नहर खंड अलीगढ़ द्वारा बंबा की खुदाई कराई गई थी पानी आने के लिए जिससे किसानों की फसल भरने एवं क्षेत्र में जल स्रोत बढ़ने के उद्देश्य से शासन ने सिंचाई विभाग द्वारा रजवा की खुदाई कराकर बंबा का निर्माण कराया था जोकि जनपद अलीगढ़ की सीमा से चलकर हाथरस जनपद में खुदाई कराके स्थापित कराया था जो किसानों को रजवाहा से किसानों को पानी मिलेगा तो ग्रामीणों किसानों को इसका लाभ मिलेगा इसमें किसानों ने अपनी जमीन सस्ती दरों पर दे दी थी क्योंकि पानी आएगा तो सभी के लिए सुखदाई होगा लेकिन प्रशासन की मजबूरी के चलते 26 वर्ष बीत गए लेकिन रजवाहा में पानी की एक भी बूंद आज तक नहीं आई । सिंचाई विभाग प्रशासन के खिलाफ आज न्याय चक्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय किसानों ने इस समस्या के समाधान की मांग अधिशासी अभियंता गंग नहर अलीगढ़ से की है । आज फिर रजवाहा के निकट विजयगढ़ रोड सासनी पर जोरदार प्रदर्शन एवं हुंकार भरी ग्रामीण किसानों द्वारा रजवाहा में पानी लाने की मांग की । अब ऐसे में यह देखना होगा कि सिंचाई विभाग कब तक किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करेगा ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave