Visitors have accessed this post 425 times.
सासनी आर जी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ममता खुर्द निकट मंगलायतन मंदिर हनुमान जी पुलिस चौकी सासनी में वातावरण शुद्धीकरण हेतु हवन यज्ञ का आयोजन श्री स्वामी पूर्णानंद पुरी एवं गौरव शास्त्री की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से कराया गया इस मौके पर आर जी ग्रुप एजुकेशन के चेयरमैन सत्येंद्र वार्ष्णेय ने कहा हवन यज्ञ कराने से वातावरण का शुद्ध होना एवं आत्म को संतुष्टि मिलती है ईश्वर सबका भला करे यहि मेरी भगवान से प्रार्थना है और आरज़ू इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय सपरिवार के साथ डॉ बी. के .गुप्ता एमडी एटा के वरिष्ठ बाल चिकित्सक आर जी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर ऋजु वेद गर्ग डीन एकेडमिक अविनाश सरस्वत प्रगति गुप्ता प्राची शर्मा जावती प्रतिभा सेंगर एक बार सोनम इकबाल एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप