Visitors have accessed this post 478 times.
सासनी : जिला विज्ञान क्लब हाथरस द्वारा केएल जैन इंटर कालेज सासनी में भूजल सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण एक संकल्प है इसका नहीं कोई विकल्प है विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए किया।
गुरूवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन सासनी लालता प्रसाद माहौर व विशिष्ट अतिथि शैक्षिक नवाचार में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य केएल जैन इंटर कालेज डॉ दीपक जैन ने की। मंच का संचालन आशीष दुबे द्वारा किया गया। लालता प्रसाद ने जल सरंक्षण की शुरूआत अपने घर से ही करने को कहा और राष्ट्र निर्माण हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने भूजल का परिचय कराते हुए मृदु जल एवं कठोर जल की जानकारी दी और जल शुद्धिकरण की विधियों के बारे में बताया साथ ही जल संरक्षण की पांच आर विधियां रिड्यूस, रीयूज, रिचार्ज, रीसायकल और रेस्पेक्ट के बारे में विस्तृत में बताया। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ डीपी सिंह ने भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई और ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके अंत में सभी का आभार प्रकट किया। डॉ दीपक जैन ने वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता शोभित जैन ने जल जीवन मिशन के बारे में बताया। राज्य विज्ञान शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने भू जल संरक्षण पर प्रकाश डाला। सतीश दिवाकर ने शुद्ध पेयजल के बारे में समझाया। कार्यक्रम में मनोज दुबे, सीबी सिंह, कुश कटारा, आशीष भार्गव, सुनील शर्मा, एमडी शर्मा, ओपी वर्मा, प्रमोद जैन, प्रमोद शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप