Visitors have accessed this post 293 times.
मुरसान : हाथरस जनपद के मुरसान क्षेत्र के गांव बंका के निकट बनाये जा रहे कूड़ा स्टोर को लेकर मुरसान क्षेत्र के गांव दाऊदा व बंका के लोगो में भारी आक्रोश है । ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर यह कूड़ा स्टोर बनाया जा रहा उसके कुछ ही दूरी पर आई टी आई कॉलेज है । जिसमे पड़ने के लिए आस पास के क्षेत्र से विद्यार्थी आते हैं । साथ ही उसके निकट ही कई गांव को जोड़ने वाला रास्ता है । अगर इस जगह पर कूड़ा स्टोर बन गया तो यहाँ पर हमें गन्दगी का सामना करना पड़ेगा । कूड़ा स्टोर बनाये जाने पर भारी संख्या में लोग कूड़ा स्टोर वाली जगज पर एकत्रित हो गए । सूचना मिलने के बाद तहसीलदार भी मौके पर पहुँच और ग्रामीणों की समस्या को सुना ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE