Visitors have accessed this post 246 times.

मुरसान : आजादी के अमृत महोत्सव एवं चोरी चोरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्ष गांठ के अवसर पर विकासखंड मुरसान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने शहीद स्थल पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा ब्लाक प्रमुख को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात जनपद में हुए शहीद के परिजनों को शॉल एवं पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी अमृत महोत्सव दिनांक 09.08.2021 से 16.08.2021 तक विशेष अभियान के रूप में मनाया जायेगा एवं15.08.2021 तक सतत् रूप से जनसामान्य विशेषकर युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं दिव्यांगजनों की की विशिष्ट सहभागिता सुनिश्चत कर प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा सहित वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने चोरी चोरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 09 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने अमर शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमर शहीदों की पत्नी तथा परिवारजनों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है तथा उनके लिए किसी प्रकार की असुविधा ना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा इस कार्य को प्रचार-प्रसार के माध्यम से राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत किया जा सकता। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान चोरी चोरा कांड के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि चोरी चोरा कांड 04 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के ग्राम चोरी चोरा में हुई थी, जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे उनके सभी कब्जेधारी मारे गए। इस घटना के कारण तीन नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। इस घटना के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में 12 फरवरी 1922 को राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आंदोलन को रोक दिया गया था।ब्लाॅक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ को चोरी चोरा कांड की शताब्दी समारोह के मनाये जाने पर बधाई दी। शहीदों के परिवारजनों को नमन करते हुए कहा कि हमारा दायित्व है कि सरकार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों को उन तक पहुंचाना है तथा उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्रता से जी रहे हैं और देश की सुरक्षा मे लगे ऐसे वीर सपूतों को नमन करता हूं जिनकी वजह से देश सुरक्षित है। उन्होंने चैरी चैरा कांड पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं से कहा कि पढ़ें आगे बढ़े तथा अपने परिवार समाज देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ज्योती शर्मा, स्काउट गाईड के छात्र तथा शहीदों के परिजन, ब्लाॅक स्तरीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इनपुट : बृजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave