Visitors have accessed this post 341 times.

सिकन्दराराऊ : क्षेत्रीय सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। गहरे गड्ढ़े जहाँ वाहनों को नुकसान पहुँचा रहे हैं और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं वहीं गर्भवती महिलाओं व मरीजों के आवागमन में भी काफी समस्या हो रही है। जनप्रतिनिधियों से जब भी कोई नागरिक इन समस्याओं को लेकर बात करता है तो निदान के स्थान पर उनका अहंकार सामने आता है और जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास करते देखे जाते हैं। उक्त बातें ग्राम बघराया में क्षेत्रीय विधायक से सड़क की मांग करने वाले युवक विजय कुमार से भेंट के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं। राघव ने कहा कि जनता भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं से परेशान है। जनप्रतिनिधियों ने स्वयं को कहीं भी सिद्ध नहीं किया है। पूरे क्षेत्र में दलाली और प्रशासनिक अराजकता का वातावरण बनाकर उक्त अवसरवादी सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में जनता को अधिकार है कि वह जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से प्रश्न करे। किसी भी स्थिति में यदि किसी शिकायतकर्ता को धमकाने का प्रयास किया गया तो संगठन ऐसे जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध शासन तक जाएगा और इन्हें आवरणहीन करने का काम करेगा। जनता भाजपा से जुड़े रहना चाहती है लेकिन ऐसे जनप्रतिनिधि जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस दौरान ओमप्रकाश भोले बाबा, नरेश राघव, दिनेश यदुवंशी, उमेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, सनी गौतम, विवेक शर्मा, भरत कुशवाह, विशाल ठाकुर, नवेद खान, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave