Visitors have accessed this post 480 times.
मामला थाना जलेसर के नगला अहीर का है जहां के राजपाल पुत्र सोनपाल के घर में रहस्यमय आग लग रही है।रानी पत्नी प्रमोद ने बताया आज 14 अगस्त को सत्तरहवां दिन है लगातार तीन चार बार आग प्रतिदिन लग रही है।वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले आटा चक्की में कुछ टोटका मिला था उसी दिन से आग लगने का क्रम जारी है। जिसका शक ग्राम की ही निवासी एक महिला पर है जोकि तंत्र मंत्र में रहती है।वो आज तक कभी पीड़ित के घर तक देखने नहीं आयी है।आग दिन में ही लगती है रात्रि मे कभी नहीं लगी।आज भी घर से एक किमी0 दूर खेत पर लगी भूसा की बुर्जी में राजपाल नीचे से भूसा निकाल रहे थे तभी बुर्जी के ऊपर छोटी मे आग लग गयी।
इससे पहले ताला बंद सन्दूक में,दूसरे दिन ताला बंद अलमारी में एवं कंडा के बिटौरे में लगातार तीन दिन आग लग गई।रहस्यमय तरीके से कभी रस्सी पर लटके कपड़ों में, कमरे में पड़े बैड में, दीवार पर टंगे लटके थैला में आग लगी।उसके उपरांत दो बार फूस के बने छप्पर में आग लग गई जिसमें पालतू मवेशी बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कई बार हमारे सामने देखते देखते आग लगी है पहले हल्का धुंआ निकलना शुरू होता है जो कि बाद में विकराल ज्वाला में तब्दील हो जाता है। इस रहस्यमय आग से परिवार काफी डरा सहमा है।रात्रि में ठीक से सो नहीं पा रहे है हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं बच्चों के लिए ट्रेन के स्थान पर भी आग ना लग जाये। अब यह जांच का विषय है की रहस्यमय तरीके से लगनेवाली आग कैसे लगती है।
रिपोर्ट: मोहित शर्मा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप