Visitors have accessed this post 668 times.

बहराइच : मिशन शक्ति और मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक । पुलिस ने महिलाओं बेटियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लिया जिम्मा । मिशन शक्ति और मिशन अपराजिता मे बेसहारों का सहारा बन रही है पुलिस । मिशन शक्ति के तहत हर ग्राम पंचायत मे होगा मिशन शक्ति का कार्यालय ।महिलाओं बेटियों को सशक्त बनाने के लिए आयोजित हो रहा है कार्यक्रम ।मिशन शक्ति के तहत नेत्रहीन बालिका को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पुलिस ने लिया जिम्मा एसपी सुजाता सिंह के निर्देश पर लगातार आयोजित हो रहा है कार्यक्रम |

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास