Visitors have accessed this post 301 times.

लखीमपुर खीरी : कलेक्ट्रेट सहित सभी नगरीय निकायों में लखनऊ में सीएम द्वारा पीएम आवास योजना (शहरी) के 2.853 लाख लाभार्थियों को ₹1341.17 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण, पीएम आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कलेक्ट्रेट में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) व नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने मिलकर भव्य कार्यक्रम किया। जिसमें नपाप अध्यक्ष निरुपमा मोनी बाजपेई, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया,एडीएम अरुण कुमार सिंह व ईओ आर.आर. अम्बेश ने लाभार्थियों के साथ एलईडी के जरिए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके बाद चेयरमैन व डीएम-एडीएम ने 20 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना (शहरी) के स्वीकृति पत्र बांटे। कार्यक्रम की शुरु में डूडा की शहर मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह ने पीएम आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि योजना की अद्यतन प्रगति बताइ। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सभी लाभार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। सरकार पीएम आवास योजना (शहरी) के जरिए सभी पात्र व जरूरतमंदो के मकान का सपना पूरा कर रही। जिन लाभार्थियों का आवास अभी बन रहा है, वह उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। वर्तमान में भी पीएम आवास योजना क्रियान्वित है, जो पात्र योजना से वंचित रह गए, वह आवेदन कर दें। पात्रता परीक्षण के बाद उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में पीएम आवास योजना (शहरी) में अब तक 27934 लाभार्थियों का चयन हुआ। जिनमें 21211 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 19305 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त व 12821 लाभार्थियों को तृतीय किस्त दी जा चुकी है। वही अब तक 17450 आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के सभी लाभार्थी अपनी किस्तें डिजिटल माध्यम से जमा करते रहे, ताकि उनकी ऋण सीमा भी बढ़ाई जा सके। डीएम ने पीएम उज्जवला योजना व पीएम जन आरोग्य योजना के जरिए बनने वाले गोल्डन कार्ड के फायदे बताएं। लाभार्थी अपना नाम पात्रता सूची से चेक कराकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं। एनयूएलएम समूह को उत्पादकता से जोड़े। सरकार आपके साथ खड़ी है। सभी लाभार्थी अपना व अपने परिवारीजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष निरुपमा मोनी बाजपेई ने मौजूद लाभार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं योजनाओं का लाभ लेते हुए अन्य पात्र लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित व जागरूक करें। सरकार पीएम स्वनिधि योजना के जरिए आपकी आजीविका में पंख लगाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लखीमपुर आरआर अंबेश, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शहर मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह सहित डूडा व नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

input : जमीर अहमद

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave